कांवरिया की टोली बाबा धाम के लिए रवाना
नसीराबाद, रायबरेली
प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भीनसीराबाद (शिवनगर) से कांवड़ियों की टोली भोले बाबा के गानों पर नचाते हुए एवं नसीराबाद के प्रमुख मंदिरों का दर्शन करते हुए और पूरे नगर में भ्रमण करते हुए बाबा धाम के लिए रवाना हुई, कांवड़ियों की टोली में मंसाराम मौर्य, जितेंद्र मोदनवाल, राजकुमार मौर्य, कौशल किशोर, उमेश सभासद, विजय मौर्य, राज अग्रहरी, नंदू बाबा, राम शंकर, संजय कुमार, सुरेंद्र मौर्य, विजय वैश्य, रमेश अग्रहरि, रितिक साहू, राहुल मौर्य, बुधलाल मौर्य, जय सिंह, रवि मौर्य, बबलू चौरसिया और समस्त नगर वासी सम्मिलित हुए!
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





