टीचर्स सेल्फ केयर टीम छतोह का गठन
छतोह रायबरेली
टीचर्स सेल्फ केयरटीम (उत्तरप्रदेश) की जिला कोर टीम रायबरेली के जिला संयोजक अनुराग मिश्र द्वारा शिक्षक हित में किये जा रहे ।

कार्यों के संचालन तथा शिक्षकों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु विकास खण्ड छतोह में पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया ब्लाक संरक्षक अरविन्द मिश्रा, ब्लॉक संयोजक – राकेश सोनकर जायसी, ब्लाक प्रवक्ता- अनवर अली, ब्लाक सह संयोजक – योगेन्द्र विक्रम सिंह, मुकेश कुमार, राकेशकुमार, कृष्णकुमार, रोहित मिश्रा,ब्लॉक आई टी सेल प्रभारी- गौरव मौर्य,दुर्गेश चंद्र को मनोनीत किये गये हैं। टीम के गठन से शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।
शिक्षक साथी फोन करके बधाई दे रहे हैं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





