छप्पर में आग लगने से घर हुआ खाक लाखो का हुआ नुकसान
नसीराबाद रायबरेली:- नसीराबाद थाना क्षेत्र के सिसनी भुवालपुर के पिछवारिया गांव में आग लगने से एक घर हुआ जलकर खाक गांव के सुरेश विश्वकर्मा पुत्र विश्वनाथ विश्वकर्मा के घर में अचानक से आग लग गया, सुरेश की पत्नी खाना बनाकर घर से गांवो में ही घर से बाहर गई हुई थी
जब वह घर आई तब तक घर के छप्पर में आग लग चुका था वो जोर जोर से चिल्लाने लगी गांवो के लोगो ने आवाज सुनकर आग बुझाने के लिए गांव के लोग दौड़ पड़े जब तक आग बुझाने की कोशिश किये तब तक घर पूरा जल चुका था
आग बुझाने के पानी का इंजन चलाया गया,गांव के लोगो ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन फायर ब्रिगेड समय पर ना पहुंच सकी जिससे ग्रामीणों में नाराजगी दिखा सुरेश के तीन बच्चे हैं।
जो अभी छोटे है सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया गांवो के दीपक मौर्य,शेरबहादुर,रामआसरे,सालिकराम,आसाराम,नरेसे पासी,अरविंद मौर्या व रनजीत सिंह आदि ग्रामीणों ने आग बुझाने में पूरी तरह से मदद किया
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट