डीजे संचालकों को उप जिलाधिकारी ने दिए कडे निर्देश
परसदेपुर रायबरेली।
होली व रमजान को लेकर चौकी परसदेपुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। डी जे के मालिकों को कानून के दायरे में रहने की हिदायत दी गई।
उपजिलाधिकारी सलोन अभिषेक वर्मा ने कहा कि होली त्योहार व रमजान प्रेम पूर्वक व भाई चारे के साथ मनाएं। त्योहार के साथ साथ चुनाव आचार संहिता का पालन करना जरूरी है।

क्षेत्राधिकारी सलोन वन्दना सिंह ने कहा कि त्योहार में हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष अरबिन्द सिंह ने कहा कि डी जे बगैर परमीशन के नहीं बजेगा नहीं तो डी जे मालिक को नोटिस देते हुए
हुए कहा कि तेज आवाज भड़काऊ व तेज आवाज वह किसी पार्टी के पक्ष में गाना बजाने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना की चेतावनी दी गई ।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





