राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होगे रायबरेली के शिक्षक
रायबरेली
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली का होने वाला 29 वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के गांधीनगर में 11से 13 मई तक होगा।
इसमें प्रतिभाग करने हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रायबरेली के पदाधिकारी गण शामिल होगें! जिसमें मुख्य रुप से 1- महेंद्र यादव (जिला अध्यक्ष)
2. महेंद्र कुमार मिश्रा ( अध्यक्ष छतोंह) 3.शैैलेश रावत (अध्यक्ष खीरी)
4 – रमेश कुमार शाश्वत ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीरों ) 5 सैयद- नफीस अहमद (संरक्षक छतोंह) प्राप्त सूत्रों के अनुसार तीन दिवसीय अधिवेशन में देश के समस्त राज्य शामिल होंगे और इस अधिवेशन का उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





