पूरे नंदा शुक्ल मजरे गढ़ा के बंद घर में चोरों का धावा घर का मालिक दिल्ली में इनकम टैक्स ऑफिसर
नसीराबाद रायबरेली
विकास खण्ड छतोह क्षेत्र के निवासी बाल कृष्ण शुक्ला उर्फ पप्पू ग्राम पूरे नंदा शुक्ल मजरे गढ़ा निवासी दिल्ली में इनकम टैक्स आफिसर के रूप में काम करते है।घर बंद था इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर को निशाना बनाया।इतना ही नहीं एक बक्से को तो घर से बाहर ले जाकर तोड़ा।साथ ही घर के अंदर अलमारी व सभी बक्से को तोड़ दिया।सुबह ग्रामीणों के साथ चाचा ने इसकी सूचना थाना नसीराबाद को दिया।

थाना निरीक्षक नसीराबाद नारायण कुशवाहा ने बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही ग्रामीणों से जानकारी लिया।घर के सदस्य मौजूद न होने के कारण नकदी व जेवरात क्या गया इसका आकलन नहीं हो पाया है।जानकारी के अनुसार पीड़ित को सूचना दी गई है आने के बाद ही नुकसान का आकलन हो पाएगा।।
आशुतोष श्रीवास्तव क्राइम रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





