ज्येष्ठ के चौथे मंगलवार को गोसाईं धाम पूरे राजा गढ़ा मन्दिर में रखी गई हनुमान जी की मूर्ति .
रायबरेली
छतोह ब्लाक में ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को आस्था उमड़ी। बजरंगबली के मंदिरों में सुबह ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। गोसाईं धाम मंदिर में हनुमान लला का दर्शन के लिए प्रात: से ही दर्शनार्थियों की कतार लगी हुई थी। जिसमें मुख्य अतिथि सलोन वर्तमान भाजपा अशोक कोरी बिष्ट अतिथि अवधेश सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली फीता काट कर किया शुभारंभ जिसमें मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र बहादुर सिंह वर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह टीएन त्रिपाठी प्रधान शिव शंकर बरनवाल पूर्व प्रधान बबलू सिंह प्रधान सत्यदेव सिंह युवा नेता चन्दाराम वैश्य सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे वही अयोजक प्रधान राम मिलन मौर्य कोटेदार अनुज मौर्य राजकरन यादव भी मौर्य राकेश मौर्य व समस्त वासियों ने सभी का आभार प्रकट किया व प्रसाद वितरण कराया श्रेत्र में ज्येष्ठ मंगलवार की महत्व को देखते हुए छतोह क्षेत्र में 25 से अधिक स्थानों पर जैसे बाबा परवान तिवारी बभनपुर पर परैया नमक सार हनुमान मंदिर पर आयोजक भाजपा नेता बिबेक त्रिपाठी अगम मौर्य शुभम साहू राजकुमार साहू राजू साहू राकेश साहू व समस्त ग्राम वासियों ने प्रसाद वितरण कराया वहीं क्षेत्र में जगह जगह जगह स्टाल लगा कर कही शर्बत एवं पूड़ी सब्जी चना का प्रसाद वितरित किया जा रहा था।
ज्येष्ठ मंगलवार 17 मई से शुरू होकर 14 जून तक है। 14 जून को आखिरी बड़ा मंगलवार रहेगा। सलोन वर्तमान भाजपा विधायक अशोक कोरी ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही हुई थी
इसलिए ज्येष्ठ का प्रत्येक मंगलवार महत्वपूर्ण है। इस दिन हनुमान चालीसा, बजरंगबाण, सुंदरकांड के पाठ से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है। वही सलोन क्षेत्र के छतोह ब्लाक में लगभग 25जगह पर अयोजन किया गया।।
My Power News Online News Portal





