संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ
रायबरेली
अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास मुकेश आनंद द्वारा रायबरेली के शांति मैरिज लॉन मुरैयापुर बसंत बिहार चौराहा कानपुर रोड रायबरेली में सात दिवसीय कथा प्रारंभ किया गया है।जो दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को समापन होगा। 11 अक्टूबर 2025 को पूर्णाहुति तथा 12 अक्टूबर 2025 को ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया है।

कथा का आयोजन दिलीप कुमार श्रीमाली एवम् ज्योति श्री माली द्वारा किया गया है। कथा में राजा परीक्षित की कथा सुनाई गई।कथा में प्रमुख रूप से रमेश अग्रहरी, हरीराम माली,भाजपा के महामंत्री,आशीष श्री माली, लल्लन श्री माली, हरी राम माली, अनुज श्री माली सहित करीब 500 श्रोता उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





