Breaking News
IMG_20220713_105726
IMG_20220713_110408
IMG_20220713_110226
IMG_20220713_124754
20220824_233757
IMG_20220916_085719
previous arrow
next arrow
Home / उत्तर प्रदेश / एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ

एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ


एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

रायबरेली

ब्लॉक संसाधन केंद्र रोहनिया में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ एल एन व एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय फेरे का हुआ समापन l शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण संबंधी विभिन्न विषयों पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक बनाया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षको ने अपने विद्यालय में किए जा रहे कार्यों और अनुभवों को साझा किया ।

खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव ने शिक्षको से संवाद करते हुए प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं को अपने विद्यालय में लागू करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग, सक्रिय पुस्तकाल, शिक्षक डायरी, निपुण तालिका,बिग बुक एवं TLM इत्यादि के साथ योजना बनाकर कार्य करते हुए विद्यालय को निपुण बनाने का निर्देश दिया l

वन्दना सिंह कंपोजिट विद्यालय छतौना मरियानी एवं हंसराज प्राथमिक विद्यालय उसरैना द्वाराप्रार्थना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।प्रशिक्षकों द्वारा मृदंग और संतूर के पाठों पर चर्चा
NCF F C 2022 और NCF SE 2023 के अनुरूप प्राथमिक शिक्षा की एन सी आर टी पुस्तकों में भारतीय ज्ञान पद्धति (IKS) के समावेश एवं महत्व पर व्यापक चर्चा करते हुए पाठों पर आधारित सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मौलिक चिंतन,खोज, क्षेत्रीय भाषाओं, प्रथाओं,बोलियों,व्यंजनों , आदि पर टी एल एम एवम् विभिन्न नवाचारों द्वारा बच्चों को सिखाने पर सक्रिय रूप से चर्चा हुई भारतीय शिक्षा पद्धति के समावेश पर परिचर्चा, नई कार्यपुस्तिका एन सी ई आर टी बुक्स में बदलाव पर चर्चा l शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 38 शिक्षकों को प्रमाण पत्र/ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रशिक्षण के समापन पर डाइट मेंटर संतोष यादव भी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रशिक्षण को सुचारू रूप से विद्यालय स्तर पर लागू करने पर बल दिया।

सम्मानित होने वाले शिक्षक भानु प्रताप, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रवि कुमार, सुशील कुमार आले मुस्तफा नईमुद्दीन हंसराज शुभा तिवारी वंदना सिंह विनय कुमार द्विवेदी शिवनाथ यादव रिचा अवस्थी अर्चना वर्मा नूपुर त्रिपाठी जितेंद्र कुमार यादव मधुलिका आदि को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक संचालन में बी आर सी स्टाफ भूपेंद्र गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, उमेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

About Lucky Srivastava

Lucky Srivastava

Check Also

विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ की समीक्षा बैठक

🔊 पोस्ट को सुनें विशेष रोल प्रेक्षक ने एस0आई0आर0 के सम्बन्ध में ईआरओ के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.