बभनपुर में क्षेत्र का सबसे बड़ा भंडारा संपन्न
नसीराबाद, रायबरेली।कलियुग में संसार के सभी प्राणियों के दैहिक,दैविक और भौतिक तीनों प्रकार के कष्टों का निवारण महावीर हनुमान जी ही करते हैं। शायद यही कारण है कि संसार में उनके भक्तों की संख्या सबसे अधिक है।
ज्येष्ठ माह में चारों तरफ उनकी पूजा और राम चरित मानस के सुन्दर कांड के पाठ की धूम मची रहती है।
जगह जगह ठंडे शरबत,हलवा,पूड़ी और विविध व्यंजनों के भंडारे संचालित किए जाते हैं।शनिवार को दिन में 11बजे से क्षेत्रीय राम भक्तों द्वारा संचालित विशाल भंडारा इस क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा भंडारा साबित हुआ।
आचार्य पंडित अशोक द्विवेदी द्वारा वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना के साथ सुन्दर कांड पाठ से श्रीगणेश हुआ। मुख्य यजमान की भूमिका स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज पूरे सूबेदार के प्रबंधक प्रिंसू सिंह ने निभाई।उसके बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ जिसमें हजारों लोगों ने महावीर हनुमान जी का महाप्रसाद ग्रहण किया।
उषाकांत पांडेय,चैतन्य सिंह भदौरिया,प्रमोद तिवारी,दिवाकर सिंह,नन्हें यादव,कथा वाचक मुकेशानंद महराज,प्रहलाद प्रभा,कल्पनानंद महराज,बाबुल सिंह,अभय प्रताप सिंह,मनोज द्विवेदी,डॉ.विजय प्रताप सिंह, तुलसीराम पासी,सुभाष चंद्र शुक्ल,रामबरन त्रिपाठी,पवन कुमार सिंह,अनुराग द्विवेदी,गौरव,कुलदीप मौर्य,राजेंद्र सिंह,अगम चंद मौर्य आदि संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





