बड़े मंगलवार पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
नसीराबाद रायबरेली:-नसीराबाद थाना क्षेत्र के धरई चौराहा में बड़े मंगलवार के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में महाप्रसाद के रूप में छोला चावल और शीतल जल का वितरण किया गया। संजय सोनी का कहना है ऐसे आयोजनों से धर्म को बल मिलता है

हमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए वही रंजीत सिंह ने कहा कि कलियुग में बजरंग बली महाराज है हमे अपने आराध्य की पूजा अर्चना अवश्य करना चाहिए जिससे धर्म के प्रति रुचि बढ़ती है इस पावन भंडारे में हजारों श्रद्धालु लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर राकेश तिवारी,अजीत मौर्या,रामकुमार,दीपक मौर्या, मोहित साहू,ब्रिजेश सिंह,मोंटी मौर्या,अमन सोनी,शिवकुमार कौशल,विवेक,आदि लोगों के सहयोग से भंडारा संपन्न हुआ।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





