गढ़ी प्रधान की दबंगई NHAI के द्वारा रोड किनारे लगाए गए सूखे पेड़ पर चलवाया आरा
बिना परमिशन के प्रधान ने चलवा दिया जामुन के पेड़ पर आरा
रायबरेली _ रायबरेली भारत सहित पूरे प्रदेश में ठंड का कहर दिखाई दे रहा है। ऐसे में ठंड से निपटने के लिए सरकार ने मौजूदा अलाव जलाने को लेकर भरपूर इंतजाम कर रखा हैं चाहे वह रोड के किनारे हो या फिर अन्य खुले स्थानों पर। लेकिन जब अपनी जरूरत के लिए पेड़ की कटाई होने लगे तो वैसे में आम जनता कहां जाएगी।एक ऐसा ही मामला रायबरेली के महाराजगंज रोड गढ़ी खास प्रधान कार्यालय के सामने का बताया जा रहा है।जहां NHAI के द्वारा जामुन का पेड़ रोड के किनारे लगाया गया था जो कि काफी हद तक सूख गया और कुछ हरी पत्तियां भी उसमें मौजूद थी।लेकिन प्रधान ने अपने जरूरत के लिए उस पेड़ पर आरा चलवा दिया। गढ़ी प्रधान लक्ष्मीकांत की दबंगई से पेड़ पर आरा चलते हुए आम जनता ने भी देखा।फिलहाल प्रधान ने NHAI की ना तो कोई परमिशन ली ना ही किसी को फोन किया। भाई साहब हम प्रधान है तो हम कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन जब राजस्व को खुली चुनौती देते हुए प्रधान ने जब इस पेड़ को कटवा दिया तो पता नहीं अन्य ग्रामीण और लोगों के साथ उनकी क्या दबंगई रहती होगी। फिलहाल रोड के किनारे लगाया गया सूखा पेड़ NHAI का है या फिर वन विभाग का। यह भी समय के गर्भ में रहेगा। अब देखना इस पूरे मामले में NHAI और राजस्व टीम क्या एक्शन लेती है।
मांडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





