अधिशाषी अधिकारी द्वारा वार्डों का औचक किया गया
नसीराबाद, रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद के नवनियुक्त अधिशाषी अधिकारी दिनेशकुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को वार्ड तीन, चार, आठ, दस का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में कार्यालय का पूरा स्टाफ साथ-२ चल रहा था। निरीक्षण में जो कमियां मिली उन्हें सम्बधित को नोट कराया और एक सप्ताह एल्टीमेटम दिपा। औचक निरीक्षण से सफाईकर्मी में अफरा तफरी का माहौल देखा गया सभी अपने नियत स्थान पर मौजूद माइक।अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के साथ कार्यालय लिपिक रामचन्द्र, आदिल, जावेद आदि उपस्थित रहे।

मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





