नवागन्तुक अधिशाषी अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया
नसीराबाद-रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में कार्यरत अधिशाषी राकेश कुमार सरोज को शासन ने हटाते हुए नगरपंचायत हीरागंज प्रतापगढ में कार्यरत रहे अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को नगर पंचायत नसीराबाद की कमान सौंपी है।
शासन के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को नगर पंचायत नसीराबाद में कार्यभार ग्रहण कर लिया।
सभासदगण अरविन्द मौर्य, दिलशाद, तस्लीम, इस्माइल, साहिद, हरिकेश , सुहेल, एजाज अहमद आदि ने माल्यार्पण कर एबम् मिष्ठान खिला कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में कार्यालय पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट