पूजित अक्षत वितरण कलश शोभा यात्रा का आयोजन
अशरफपुर,नसीराबाद
आज दिनांक 3 जनवरी 2024 को अशरफपुर ग्राम सभा में पूजित अक्षत वितरण कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 500 महिला और पुरुषों ने प्रतिभाग किया।
यात्रा पूरे ग्राम में घुमाई गयी।रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम लक्ष्मण, सीता हनुमान की झांकी निकली गयी।यात्रा के आगे आगे डीजे पर महिला पुरुष थिरक रहे थे।
यात्रा में पम्पलेट,चित्र, अक्षत का वितरण किया गया।और सबसे निवेदन किया गया कि 22 जनवरी 2024 को सभी लोग मंदिर में एकत्र होकर पूजा पाठ करें और सायकल मंदिर सहित घरों पर दीपावली की तरह दीप जलाएं।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक राहुल जी,जिला प्रचारक आर यस यस अमरजीत जी,कर्म भूमि एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी गोविन्द मौर्य,खण्ड धर्म जागरण प्रमुख अक्षय शास्त्री,रणविजय मौर्य,योगेंद्र मौर्य,निर्मला देवीसमाज सेविका,रोशनी, दिनेश कुमार,आशा पाल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट