एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने महिला शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
लखनऊ/रायबरेली
आज दिनांक 7 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन लखनऊ नगर सचिव गीता सिंह जी के घर पर महिला मिशन शक्ति का कार्यक्रम मण्डल प्रभारी मधु संतोष और राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंजूषा श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। चेयरमैन शैलेन्द्र मोहन ने हेल्पलाइन नम्बर पर जानकारी दी और साथ ही बताया कि हमारे *संगठन की लखनऊ टीम के द्वारा एक दिवसीय मिशन महिला शक्ति महोत्सव* जल्द ही लखनऊ के प्रत्येक पार्क में आयोजित करवाया जायेगा, जिसकी रूपरेखा लखनऊ टीम की मधु संतोष , सविता सक्सेना , मंजूषा, नम्रता श्रीवास्तव,प्रीति जौहरी , मौसमी मुखर्जी , शैलेन्द्र श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव , शैलेश श्रीवास्तव ,अरुण शर्मा और रामजीत के द्वारा बनाई जा रही है ।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई और सभी हेल्पलाइन पर मंडल प्रभारी मधु सन्तोष ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मंडल सांस्कृतिक प्रभारी सविता सक्सेना, मंडल संरक्षक प्रीति जौहरी, कार्यालय प्रभारी मौसमी मुखर्जी, लखनऊ जिला उपाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव,लखनऊ नगर उपाध्यक्ष अरुण शर्मा जी, गुड्डी दीदी, लक्ष्मी सिंह जिला सदस्य,आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





