अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत नसीराबाद का प्रभार उप जिलाधिकारी
सलोन को दिया गया
नसीराबाद,रायबरेली
विगत माह से नगर पंचायत नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी का पद रिम्त चला आ रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत नसीराबाद में उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग-एक, 2282/9-1-2025-02 सा/25 लखनऊ दिनाँक 6 जून 2025 के द्वारा नितान्त अस्थाई एवम काम चलाऊ व्यवस्था के रुप में रिम्त अधिशाषी अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार चन्द्र प्रकाश उप जिलाधिकारी सलोन को तात्कालिक प्रभाव से इस र्शत के साथ प्रदान किया जाता है कि इस हेतु उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता देय नहीं होगा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





