स्मृति ईरानी सांसद अमेठी द्वारा 17 नवम्बर23 को श्री राजाराम चेतना डिग्री कालेज में भूमि पूजन किया जाएगा
नसीराबाद,रायबरेली
अमेठी के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है।विकास खण्ड छतोह के चतुरपुर में बी0 जे0 पी0 रायबरेली की जिला उपाध्यक्ष एवं श्री राजाराम चेतना डिग्री कालेज की प्रबन्धक डॉ रीता वर्मा द्वारा बेहतर पढ़ाई के लिए डिग्री कालेज की स्थापना की जा रही है।
जिसका भूमि पूजन अमेठी की सांसद दीदी स्मृति ईरानी द्वारा दिनांक 17 नवम्बर 2023 को होने जा रहा है।डॉ रीता वर्मा ने ब्लॉक छतोह की जनता से अपील की है ।
कि इस शुभ अवसर आप सभी परिवार के साथ आमंत्रित हैं।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





