Breaking News
IMG_20220713_105726
IMG_20220713_110408
IMG_20220713_110226
IMG_20220713_124754
20220824_233757
IMG_20220916_085719
previous arrow
next arrow
Home / उत्तर प्रदेश / नदी एवं वर्षा जल संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन

नदी एवं वर्षा जल संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन


नदी एवं वर्षा जल संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन

रायबरेली 

नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिशन लाइफ के अन्तर्गत मोटे अनाज का महत्व, आगामी मानसून सत्र में वर्षा जल संरक्षण एवं माँ गंगा की निर्मलता अविरलता बनाये रखने हेतु विकास खण्ड डलमऊ के चंद्रभूषणगंज घुरवारा मे आगनवाड़ी केन्द्र एवं आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर जाकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका रोशनी अग्रहरी के नेतृत्व में आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं के मध्य संगोष्ठी जल शपथ एवं अन्य विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए गया।

महिला एवं बाल विकास योजना (आईसीडीएस) द्वारा गोद भराई का भी कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शैल सिंह रहीं।

अपने सम्बोधन में शैल सिंह द्वारा मोटे अनाज के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया गया कि मोटे अनाज प्रोटीन, विटामिन, खनिज और फाइबर से भरपूर होते हैं जिनमें चावल और गेहूं की तुलना में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है ।

और आहार फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो पाचन तंत्र के समुचित कार्य को सुनिश्चित करने में मदद करती है इसलिए ऐसे फसलों के उतपदन एवं सेवन दोनों जरूरी है।

आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर प्रमुख डॉ निशा द्वारा वर्षा जल के संरक्षण पर सभी सहभागियों को बताया गया कि घरेलू काम के लिए ज्यादा से ज्यादा जल बचा सकते हैं और इस पानी को कपड़े साफ करने, खाना पकाने, घर साफ करने तथा नहाने के उपयोग में लाया जा सकता है।

बड़े-बड़े कल-कारखानों में स्वच्छ जल को इस्तेमाल कर बर्बाद किया जाता है। ऐसे में वर्षा जल का संचयन करके उपयोग में लेना जल सुरक्षित करने का प्रमुख योगदान होना चाहिये है।

जो हमारे कल को सजग एवं उज्जवल बनाने में कामगार होगा जिसके लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण एक अचूक उपाय है। योग अध्यापिका गायत्री द्वारा सभी को ताजी-हरी सब्जियों के उपयोग एवं अपने दैनिक दिनचर्या में बदलाव करते हुये योग को अपनाने की सलाह दी गयी।

राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका रोशनी अग्रहरी द्वारा जल एवं नदी संरक्षण पर वक्तव्य देते हुये बताया गया कि नदिया हमारी प्राकृतिक धरोहर हैं।

जहां हमें जल के साथ साथ उपजाऊ मिट्टी प्राप्त होती है जो हमारे कृषि के लिए अधिक उपयोगी है इसलिए हम सभी को जल एवं नदी संरक्षण के प्रति विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है।

कार्यक्रम के समापन में आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीलम द्वारा उपस्थित सहभागियों के साथ जल एवं नदी बचाने हेतु शपथ लिया गया एवं आपने आस पास वातावरण में स्वच्छता बनाए रखने हेतु आगाह किया गया। ऐसे अवसर पर पुर्णिमा, संगीता, चंद्रानी, अंजु, शकुन्तला, रीता मौर्य व अन्य ग्रामीण महिलाएँ व सदस्य उपस्थित रहीं।

ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

About Lucky Srivastava

Lucky Srivastava

Check Also

प्रयागराज बन रहा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र” — महापौर केशवानी

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज बन रहा शिक्षा और संस्कृति का केंद्र” — महापौर केशवानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.