शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन
जगतपुर,रायबरेली
प्रतिमाह आयोजित होने वाली शिक्षक संकुल बैठक के आयोजन के क्रम में न्याय पंचायत सांहूकुआं की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर की अध्यक्षता में उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी में संपन्न हुआ जिसमे खंड शिक्षा अधिकारी जगतपुर डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निर्धारित गणित व भाषा के लक्ष्य को प्राप्त कर विद्यालय को प्रेरक बनाने हेतु आह्वाहन किया गया।

ए0आर0पी0 अजय कुमार सिंह द्वारा निपुण भारत मिशन, 12 सप्ताह हेतु संचालित स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम व चहक कार्यक्रम पर चर्चा की गई।उपस्थित सभी शिक्षक संकुल द्वारा अपनी 5 मिनट के प्रस्तुतीकरण में विभिन्न विषय वस्तुओ को स्पस्ट किया गया।कुछ नवाचारी शिक्षको द्वारा अपने विद्यालय में किए जा रहे बेस्ट प्रैक्टिसेज को शिक्षको के साथ साझा किया गया।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





