आरजीआईपीटी, जायस में अनुगम 2025 का आयोजन
बहादुरपुर,रायबरेली
राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी) में शनिवार, दिनांक 09 अगस्त 2025 को अनुगम-2025 (Orientation Programme-2025) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन बी.टेक. के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अकादमिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्राप्त 561 आये छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों का स्वागत करने एवं संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं एवं भविष्योन्मुखी योजनाओं से अवगत कराना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, नवागंतुकों को पढ़ाये जानेवाले पाठ्यक्रमों, इसमें विभिन्न प्राध्यापकों की भूमिका, संस्थान में छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाएं एवं छात्रावास, मेस, केन्द्रीय पुस्तकालय आदि के उपयोग की विधि व उससे संबंधित नियमों से अवगत कराया जायेगा।
अनुगम-2025 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक, आई आई एम, लखनऊ आचार्य एम.पी. गुप्ता, विशिष्ट अतिथि निदेशक- फिन ट्रस्ट एडवाइज़र,रोहित थॉमस कोशे, , तथा संस्थापक एलज़ाटेक एवं ओडियो कुनाल जैन रहेंगे।
सत्र 2025-26 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या निम्नवत् है-
1. बी.टेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 68
2. बी.टेक केमिकल इंजीनियरिंग 62
3. बी.टेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग: 71
4. बी.टेक. कंप्यूटर साइंस और डिज़ाइन इंजीनियरिंग: 51
5. बी.टेक सूचना प्रौद्योगिकी 60
6. बी.टेक गणित और कंप्यूटिंग 68
7. बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग 23
8. बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 55
9. बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (मुख्य: ई व्हीकल टेक्नोलॉजी) 43
10. बी.टेक. केमिकल इंजीनियरिंग (मुख्य: पेट्रोकेमिकल्स और पॉलीमर्स इंजीनियरिंग) 30
11. बी.टेक. केमिकल इंजीनियरिंग (मुख्य: नवीनीकरण ऊर्जा इंजीनियरिंग) 30
कुल 561
आरजीआईपीटी में इस वर्ष भारत के 22 राज्यों के छात्र-छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त किया है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट