विक्रम सिंह ने घायल बाज को बचाया
DFO मयंक अग्रवाल के निर्देश पर वन विभाग ने समय रहते किया रेस्क्यू
रायबरेली, 2 अगस्त 2025 —
रायबरेली में आज मानवीय संवेदना और वन्यजीव संरक्षण की शानदार मिसाल देखने को मिली, जब विक्रम सिंह ने सड़क किनारे पड़े एक घायल बाज को न केवल बचाया, बल्कि उसे सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास किया।
बाज उड़ने में असमर्थ था और किसी भी क्षति का शिकार हो सकता था। विक्रम सिंह ने तत्काल बाज को उठाया, सुरक्षित स्थान पर लाकर पानी पिलाया और उसकी प्राथमिक देखभाल की।
इसके बाद उन्होंने तुरंत संपर्क किया जिला वन अधिकारी (DFO) श्री मयंक अग्रवाल से, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम रवाना करने के निर्देश दिए।
वन विभाग की टीम में वनरक्षक आशीष यादव एवं नीरज श्रीवास्तव शामिल थे, जिन्होंने विद्यालय परिसर पहुंचकर घायल बाज को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया और आगामी चिकित्सा प्रक्रिया के लिए आगे भेजा।
DFO मयंक अग्रवाल की त्वरित प्रतिक्रिया और नेतृत्व के कारण घायल पक्षी को समय रहते आवश्यक देखभाल मिल सकी और उसे किसी और नुकसान से बचाया जा सका।
यह पूरी घटना दर्शाती है कि जब जागरूक नागरिक और संवेदनशील प्रशासन मिलकर कार्य करें, तो न केवल मानवता सजीव होती है, बल्कि प्रकृति का संतुलन भी सुरक्षित रहता है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट