सबको साथ लेकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे- अशोक शुक्ला
नसीराबाद,रायबरेली :- संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी की कार्य समिति और उसके अंतर्गत आने वाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की घोषणा के उपरांत नए मनोनीत पदाधिकारियों के स्वागत समारोह और मंडल तथा न्याय पंचायत स्तरीय कमेटियों के गठन का सिलसिला शुरू हो गया है।
इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस कार्यालय छतोह में आयोजित विशेष समारोह में अमेठी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी फरहान वारसी,विधान सभा प्रभारी अशोक शुक्ल,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जुन पासी ने नए मनोनीत जिला महासचिव तुलसी राम पासी,जिला सचिव विष्णुकांत मिश्र और सोशल मीडिया प्रभारी मोहित मिश्र का फूल मालाओं से स्वागत किया और शुभकामनाएं देते हुए संगठन को और मजबूत बनाने की अपेक्षा की।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी एडवोकेट राजीव द्विवेदी ने किया।
अपने उद्बोधन में वरिष्ठ नेता डॉ. कामतानाथ सिंह ने कहा कि नव मनोनीत ब्लॉक अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से हैं। इनके पिता स्वर्गीय पंडित बिंदाप्रसाद द्विवेदी समर्पित निष्ठावान कांग्रेसी और इसी ब्लॉक के अध्यक्ष रह चुके हैं तथा अग्रज राजीव द्विवेदी ब्लॉक के अध्यक्ष और जिला सचिव का दायित्व निभा चुके हैं। इन्हें सभी पाँच पूर्व ब्लॉक अध्यक्षों का सहयोग भी मिलेगा जिसकी वजह से यहां का संगठन सबसे मजबूत होगा।
वरिष्ठ नेता टीएन तिवारी ने कहा कि यहां का संगठन सभी वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेगा और नया रिकॉर्ड कायम करेगा। जिला प्रभारी फरहान वारसी,विधान सभा प्रभारी अशोक शुक्ल,प्रदेश सचिव अर्जुन पासी और जिला महासचिव तुलसीराम पासी ने भी सभा को संबोधित किया। पंकज पासी ने सभी अतिथियों,वरिष्ठ नेताओं और नव मनोनीत पदाधिकारियों का अंगवस्त्र से सम्मान किया।
इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट