रायबरेली में सिरफिरे दबंग का तांडव: डायल 112 की गाड़ी फूंक डाली, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
गांव में मारपीट, फरसा लेकर दौड़ाया, पुलिस पहुंची तो जला दी गाड़ी
रायबरेली
जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के उमरा गांव में एक सिरफिरे दबंग रामकिशोर ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया। पहले उसने गांव के मोहन नामक युवक को लाठी से पीटकर उसका हाथ तोड़ दिया। जब गांव वालों ने विरोध किया तो फरसा लेकर उन्हें दौड़ा लिया। डर के मारे किसी ग्रामीण ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम तुरंत गांव पहुंची और जांच-पड़ताल के लिए गाड़ी से उतरी ही थी कि दबंग ने पुलिस की डायल 112 गाड़ी पर पैरा रखकर आग लगा दी। संयोग से उस समय गाड़ी में कोई पुलिसकर्मी नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

भारी पुलिस बल तैनात, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद दबंग को फरसे समेत गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि डायल 112 की गाड़ी जलकर खाक हो गई है, लेकिन सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं।
गांव में तनाव का माहौल देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नीलम कुमारी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





