डी.ए.पी.खाद की जन समस्या से नाराज हुए अर्जुन पासी
नसीराबाद रायबरेली:-आलू सरसो की बुवाई अक्टूबर से लेकर अंतिम नवंबर तक बुवाई का सीजन चल रहा है जिसके लिए किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ रही है विडंबना यह है कि किसी भी साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद मौजूद नहीं है किसानों के मसीहा होने का दंभ भरने तथा उनकी आय दोगुनी करने का ढिंढोरा पीटने वाली केंद्र व प्रदेश सरकार जो सत्ता में बैठे जनता के नुमाइंदों तथा अधिकारी खामोश हैं किसान बेचारा समिति के चक्कर लगा रहा है
जहां उसे टका सा जवाब मिलता है डीएपी नहीं है इसका फायदा उठाते हुए प्राइवेट दुकानदारों द्वारा किसानों को खाद के साथ नैनो उर्वरक जबरन देकर लूट की जा रही है
गंभीर जनहित की समस्या को देखते हुए नाराज अर्जुन पासी पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी सलोन ने कहा कि अगर एक सप्ताह में खाद् नहीं उपलब्ध कराई गई तो हम और कांग्रेस जन और किसानों के साथ जन समस्या को देखते हुए धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





