शिक्षक प्रशिक्षण का समापन
ब्लॉक संसाधन केंद्र रोहनियां में एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित कक्षा 1 और 2 की पुस्तक मृदंग (अंग्रेजी भाषा शिक्षण) पर खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 सत्य प्रकाश यादव एवं संदर्भदाता एआरपी अनुराग श्रीवास्तव, विनोद कुमार तिवारी, दिवाकर सिंह वर्मा, केआरपी गौरव कुमार पाण्डेय और गौरव कुमार अवस्थी ने सत्रानुसार कक्षा में अंग्रेजी भाषा शिक्षण के कंटेंट, सहायक सामग्री और बच्चों के साथ एक्टीवेट बेस्ड लर्निंग पर समझ बनाई।
प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस में समस्त 97 शिक्षक प्रशिक्षण प्रतिभाग कर रहे हैं। अल्फाबेट, राइम, पोयम, स्टोरी और रोल प्ले की अंग्रेजी भाषा शिक्षण में भूमिका पर शिक्षकों ने चर्चा की।
डिजिटल बोर्ड और प्रोजेक्टर की सहायता से रूचिपूर्ण प्रशिक्षण में शिक्षक पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग चार दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने समस्त शिक्षकों से प्रशिक्षण में बताये गये नवाचार, शिक्षण तकनीकी और विधाओं का प्रयोग करने का आवाहन किया। समस्त शिक्षकों ने आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका और शिक्षण चक्र के अनुसार शिक्षण कार्य कर अपने विद्यालय को आगामी निपुण लक्ष्य आकलन में निपुण विद्यालय घोषित कराने का संकल्प लिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट