गायत्री परिवार ने अमेठी में देव परिवार निर्माण की बनाई योजना
251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ से पूर्व प्रत्येक गाँव का होगा मंथन
गौरीगंज । 30 जून 2024
रविवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ गौरीगंज पर आयोजित संगोष्ठी में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने ब्लॉक की कार्ययोजना प्रस्तुत की। दलजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सक्रिय समर्थ कार्यकर्ताओं की संगोष्ठी की शुरुआत में जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने 18 से 22 मार्च 2025 में आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के पूर्व प्रयाज के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी योजनाओं पर चर्चा करते हुए लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किये ।
उन्होंने बताया कि शान्ति कुंज हरिद्वार की टोली के माध्यम से 13 जुलाई से 21 जुलाई तक “गुरु गीता” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर “शक्ति कलश” पूजन का क्रम क्षेत्र में प्रारंभ होगा।
251 कुण्डीय यज्ञ हेतु 251 गाँवों को देव गाँव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । प्रत्येक देव गाँव में 24 साधक जोड़े, 24 युवा दंपति, 24 युवा, 24 देव कन्याएँ तैयार कर उन्हें साधना से जोड़ना, नशा मुक्ति अभियान चलाना, वृक्षारोपण अभियान जैसे कार्यक्रम जुलाई से प्रारंभ करना है ।
अमेठी जनपद के सभी ब्लॉक एवं प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर व लालगंज के प्रतिनिधियों ने अपने ब्लॉक में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत की।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के समन्वयक राधेश्याम तिवारी ने जनपद के प्रत्येक विद्यालय-महाविद्यालय में व्यक्तित्व परिष्कार की कार्यशाला, वाङ्गमय व वेद की स्थापना। पुस्तक मेला लगाये जाने की योजना पर प्रकाश डाला।सुभाष तिवारी ने अपने वक्तव्य में मेरा गाँव- देव गाँव योजना एवं धर्म घट स्थापना के स्वरूप पर विस्तार से चर्चा की। अशोक कुमार मिश्र ने गायत्री मंत्र जप व मंत्र लेखन साधना के लिए सभी को प्रेरित किया।
युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने युवाओं को अगस्त माह में रक्तदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की चर्चा की।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से राधेश्याम तिवारी, दलजीत सिंह, डॉ० त्रिवेणी सिंह, अखिलेश तिवारी, सुभाष चंद्र द्विवेदी, लाल अशोक सिंह, राज बख्श सिंह, सुभाष तिवारी, गया बख्श सिंह, कौशल किशोर वैश्य, अशोक कुमार मिश्र, राम लौट तिवारी, राणा प्रताप सिंह, राम यश, पुनीत सेन, विजय बहादुर सिंह, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, शक्ति सिंह, हरि ओम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट