अवैध अतिक्रमण को राजस्व टीम ने हटवाया
नसीराबाद रायबरेली
विकास खण्ड छतोह के अन्तर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत सरांय में सैकड़ों वर्ष के रास्ते को पूर्व प्रधान कमलेश साहू ने वितीय वर्ष 1988-89 में जवाहर रोजगार योजना के अन्तर्गत हनुमान मंदिर से खलिद दर्जी के घर तक खडंजा लगवाया था |
जो कि प्रकाश साहू के घर से एक खडंजा दिनेश कश्यप के घर तक जाता है|उसी ति्राहे मोड़ पर जगन्नाथ साहू ने अवैध जमीन पर खंभा बनवाकर वाहन आने-जाने को रोक दिया|जिस पर सैकड़ों किसानों के खेती सम्बन्धी कार्य के लिए वाहन आते जाते थे|
जगन्नाथ साहू के द्वारा रास्ते को अवरूद्ध करने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने 7/10/2023 को तहसील समाधान दिवस पर पहुँच कर उपजिला अधिकारी को रास्ते को रो के जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया|
जिस पर उपजिला अधिकारी ने ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम लेखपाल, कानून गो, नायाब एवं पुलिस प्रशासन एवं ए सो नसीराबाद को मौके पर जाकर जाचं करने का आदेश दिया था |
जिस पर 11/10/2023 को मौके पर पहुँची राजस्व टीम ने जगन्नाथ साहू के द्वारा रास्ते पर बनाये गये खंम्भा को अवैध पाया गया जो कि उक्त विवादित खंभा प्रशासन द्वारा जी एस की बताई जाती है| जिसे मौके पर राजस्व टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खंभे को उखडवा दिया
और ग्रामीणों को रास्ता दिलाया| और उक्त जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण न करने का आदेश दिया
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट