मेडिकल असेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन।
शिवगढ़ रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकास क्षेत्र शिवगढ़ के पी एस सेकंड (कन्या पाठशाला शिवगढ़) में शुक्रवार को मेडिकल असेसमेंट कैंप का
आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता वाले
छः से चौदह वर्ष के बच्चों का मेडिकल एसेसमेंट किया गया।

कैंप में आई हुई फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर आरती यादव ने बताया कि विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता
वाले बच्चों जैसे शारीरिक, मानसिक अथवा दृष्टिगत दिव्यांगता जैसी समस्याएं जिन बच्चों में हैं, उनका शिविर लगाकर मेडिकल चेक अप किया जा रहा है।
और उसके बाद उनको आवश्यकतानुसार दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, ताकि उनको विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिल सके।
इसके लिए पहले जन सेवा केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाता है फिर रसीद के साथ कैंप में आकर अथवा जिला अस्पताल में जाकर मेडिकल असेसमेंट कराया जाता है,
उसके बाद प्रमाणपत्र जारी होने के लिए अग्रेषित कर दिया जाता है। प्रमाणपत्र जारी हो जाने बाद इसे किसी भी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अथवा आनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
डॉ आरती यादव ने बताया कि कैंप कुल 60 बच्चों का मेडिकल एसेसमेंट किया गया,
जिनमें से 30 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है और 40 बच्चों का मेडिकल एसेसमेंट कर दिव्यांगता प्रमाणपत्र हेतु अग्रेषित कर दिया गया है,
हालाकि समाचार लिखे जाने तक चार और बच्चों के एसेसमेंट की जानकारी प्राप्त हुई है
इस प्रकार शिविर में कुल 64 बच्चों का मेडिकल एसेसमेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ आरती यादव के साथ डॉ आनन्द चौधरी, डॉ रूबी चौधरी, डॉ योगेन्द्र सिंह तथा विशेष शिक्षक विजय कुमार, सन्तोष कुमार, व उमेश चंद्र उपस्थित रहे।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





