मिशन शक्ति फेज -5 के अंतर्गत न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन की छात्रा रिया बनी एक दिन की जिलाधिकारी
रायबरेली:- 08 अक्टूबर 2025,
मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज की कक्षा-11 की छात्रा रिया को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने छात्रा को प्रशानिक कार्यों की जानकारी देते हुए उपस्थित अधिकारियों से परिचय कराया।
उ०प्र० की माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2025-26 की आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में रिया ने 95.83 अंक के साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया था।
रिया ने जिलाधिकारी कक्ष में जनसुनवाई करते हुवे प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा महिलाओं की समस्याओं को सुनकर बालिकाओं/महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने व जरूरत पड़ने पर कानून की सहायता लेने हेतु प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने रिया के आत्मविश्वास की सराहना की और इस पहल को छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया, उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति के इस नवाचार का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, उन्हें समाज में अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना तथा प्रशासनिक तंत्र से जोड़ना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





