251 गाँवों को देव गाँव बनाने का लक्ष्य
गायत्री परिवार ने अमेठी में अलख जगाने के लिए कमर कसी
अमेठी । 15 जून 24
शनिवार की सुबह गायत्री परिवार अमेठी के कार्यकर्ताओं की बैठक में तय किया गया कि गायत्री जयंती से गुरु पूर्णिमा तक शक्ति कलश के सम्मुख गायत्री मंत्र की उपासना की जायेगी। रविवार को प्रातः 7 बजे से जप, यज्ञ, गुरुदेव को श्रद्धांजलि के साथ ही कन्या भोज का आयोजन कर गायत्री जयंती धूम धाम से मनाई जायेगी। गुरु पूर्णिमा पर्व से शक्ति कलश अमेठी जनपद के प्रत्येक गाँव तक जायेगा।
गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर आयोजित महत्वपूर्ण गोष्ठी में सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ एवं इसकी कार्य योजना भी बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने मार्च 2025 में आयोजित 251 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के सम्बन्ध में शान्तिकुंज हरिद्वार से प्राप्त दिशा निर्देश को सबके समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि 11 से 13 जून तक शान्तिकुंज में अमेठी के प्रतिनिधि मंडल को आदरणीय दीदी जी, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ० चिन्मय पण्ड्या, गुरुदेव के अनन्य सहयोगी डॉ० ओ०पी० शर्मा, कार्यक्रम विभाग के समन्वयक एवं अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्याम बिहारी दूबे, उत्तर ज़ोन के समन्वयक नरेंद्र ठाकुर, युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक के०पी० दूबे, आशीष सिंह का मार्ग दर्शन मिला।
251 कुण्डीय यज्ञ हेतु 251 गाँवों को देव गाँव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । प्रत्येक देव गाँव में 24 साधक जोड़े, 24 युवा दंपति, 24 युवा, 24 देव कन्याएँ तैयार कर उन्हें साधना से जोड़ना, नशा मुक्ति अभियान चलाना, वृक्षारोपण अभियान जैसे कार्यक्रम चलाये जाने हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु केंद्रीय कार्यालय खोले जाने पर सहमति बनी। साथ ही गुरु पूर्णिमा से एक पखवारे तक जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में शान्तिकुंज हरिद्वार की टोली के माध्यम से गुरु गीता कथा आयोजित करने की भी योजना बनी।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से राधेश्याम तिवारी, गायत्री सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, डॉ० विजय लक्ष्मी सिंह, इंद्रदेव शर्मा, अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक सिंह, अरविंद सिंह, अशोक बरनवाल, अशोक त्रिपाठी, धीरेंद्र श्रीवास्तव, संगीता त्रिपाठी, अनिल अग्रहरि,ओम गुप्ता, प्रभात वर्मा आदि शामिल रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट