वार्ड नंबर 15 गुफरान आब नगर को आत्मनिर्भर वार्ड घोषित किया गया
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में 15 वार्ड हैं 15 वार्डों में वार्ड गुफरान आब नगर को आत्मनिर्भर वार्ड घोषित किया गया है इस वार्ड के सभासद कंबर असगरी नकवी ने बताया कि वार्ड में साफ सफाई की बेहतर सुविधा के साथ वार्ड वासी तीन तरह के डिस्टबिन का प्रयोग कर रहे हैं मैं खुद पूरे वार्ड में प्रत्येक दिन 2 घंटे का समय देकर गलियों में घूमता हूं कंबर असगरी ने अध्यक्ष मोहम्मद अली को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञाप किया है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट