खंड शिक्षा अधिकारी छतोह के लगातार औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप
छतोह,रायबरेली
सोलह शिक्षकों के ऊपर कार्यवाही की गई
खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह विजय प्रकाश जब से छतोह में कार्यभार सँभाला है,लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं जिससे शिक्षकों में लगातार हड़कम्प मचा हुआ है।निरीक्षण में क्रमशः स्मिता सिंह शि. मि.,राकेश द्विवेदी स.अ., मिथलेश स.अ., मदन मोहन सिंह स.अ., प्रतिष्ठा मिश्रा स.अ., सुधा मिश्रा शि. मि., राधेश्याम अनुदेशक, वंदनापुरी स.अ., बृजेंद्र शर्मा स.अ., मुकेश ओझा स.अ., प्रीती गंगवार स.अ., धर्मराज यादव शि. मि., देवेंद्र कुमार स.अ., दिनेश कुमार स.अ., आरती शि. मि., सुनील कुमार स.अ.के ऊपर कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट