वृद्धाश्रम मे रोटरी क्लब ने आधा दर्जन पंखे एवं खाद्य सामग्री वितरित किया
रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा शहर के दूरभाष नगर स्थित वृद्धाश्रम में गर्मी से राहत के लिए 6 सीलिंग पंखे वितरित किए गए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने सभी वृद्धजनों के साथ भोजन भी किया।
पंखों की व्यवस्था के साथ ही रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा सभी वृद्धजनों के बीच खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए समस्त रोटरी सदस्यों एवं वृद्ध जनों का स्वागत करते हुए कहा कि वृद्ध जनों की हर संभव सहायता करने के लिए रोटरी क्लब कृत संकल्पित है।
कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव द्वारा किया गया। पूर्व अध्यक्ष विमल तलरेजा ने रोटरी क्लब और रोटरी सेवा सदन द्वारा अनवरत चलाई जा रही सेवाओं के विषय में सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष एस. एल. चंदवानी, संजय जिवनानी, राकेश चंदनानी, पी. एस. सलूजा, आर. के. सोनी, सचिव संजय श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा।
वृद्धाश्रम के अधीक्षक धनंजय सिंह ने रोटरी क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी सुनील राजपाल ने आए हुए अतिथियों और वृद्धजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट