दीप्तिका श्रीवास्तव बनीं विपणन निरीक्षक
रायबरेली।
किसान परिवार की होनहार बेटी दीप्तिका श्रीवास्तव का चयन खाद्य एवं रसद विभाग में विपणन निरीक्षक के पद पर हुआ है।
इंदिरा नगर निवासी स्व. प्रभात कुमार श्रीवास्तव किसान थे, जिनकी होनहार बेटी दीप्तिका श्रीवास्तव ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई शांति निकेतन स्कूल, इंटर की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में की। दयानंद पीजी कॉलेज से स्नातक किया। मां सुमन श्रीवास्तव गृहणी हैं। बड़ा भाई सुरेश श्रीवास्तव प्राइवेट जॉब करता है । चचेरे भाई व एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव ने बताया कि दीप्तिका ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।चयन के बाद लगातार लोग बधाई दे रहे हैं।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिर्पोट
My Power News Online News Portal





