गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा इण्टर कालेज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों ने मोहा मन
डॉ बी.आर अम्बेडकर फाउंडेशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
जायस (अमेठी)
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र के विभिन्न स्कूल कालेज बाजार रिहायशी इलाकों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व माध्यमिक विद्यालय उड़वा में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश सरोज ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया।
छात्रों ने भाषण, कविता, नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर सुषमा कालिया व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज उड़वा के छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्या भागवत प्रसाद शर्मा ने छात्रों से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने की बात कही।इण्टर कालेज के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी
और वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारों से देशभक्ति का मैसेज देने का प्रयास किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों ने सहयोग किया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बी.आर अम्बेडकर फाउंडेशन के अध्यक्ष सन्त प्रसाद मौर्य ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है।
इसको हमें बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए ।विशेष प्रस्तुति में संजना,स्वाती ने देश रंगीला रंगीला .. के गाने से सभी दर्शकों का मन मोहा,
फाउंडेशन के अध्यक्ष सन्त प्रसाद मौर्य ने नृत्य प्रदर्शन में प्रथम अरविंद कुमार द्वतीय स्वाति एवं शालिनी तृतीय प्रिंसू
व गायन प्रदर्शन में प्रथम संजना द्वतीय अंजुम बानो तृतीय स्वाति
व समस्त कार्यक्रम के प्रदर्शन में उत्कृष्ट पुरस्कार कक्षा 9 की छात्रा संजना को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार समस्त अध्यापक बंधु पवन कुमार चौहान,शक्ति कुमार,बृजेन्द्र कुमार,वीरेंद्र कुमार , सरोज गुप्ता,राम अभिलाष सिंह इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट