साधन सहकारी समिति नसीराबाद में खाद की कमी को लेकर किसानों का धरना
तहसीलदार सलोन रिचा सिंह ने लिया ज्ञापन,किसानों को दिया आश्वासन
किसान कल्याण एसोसिएशन के द्वारा साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद की कमी के साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया।धरने की अगुवाई किसान कल्याण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सदाशिव पांडे ने किया।पूर्व सूचना के अनुसार बड़ी संख्या में किसान आज मंगलवार को साधन सहकारी समिति नसीराबाद सुबह 11 बजे पहुंचकर धरना शुरू कर दिया।किसानों की मुख्य मांग खाद साधन सहकारी समितियों में उपलब्ध कराई जाए।
दुकानों पर खाद की कालाबजारी रोकी जाए,सरकारी धान की खरीद सुनिश्चित की जाए सुबह शाम की बिजली कटौती बंद किया जाय आदि मुख्य मांग के साथ धरना शुरू किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता प्रसाद ने कहा कि किसानों की अनदेखी बर्दास्त नहीं की जाएगी।धरने की सूचना मिलते ही तहसीलदार रिचा सिंह धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों की समस्या को सुना साथ ही ज्ञापन लेकर समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया।
स्वतंत्र प्रयाग संवाददाता से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता प्रसाद शुक्ल ने बताया की समस्याओं का किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।उक्त धरने में राम आसरे रामपियारे मंगरू कन्हैयालाल रज्जू खा आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट