सरदार पटेल जयन्ती का भव्य आयोजन
रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे नेहरू युवा केंद्र कार्यलय जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय व जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार, आलोक कुमार व विजय शंकर द्वारा पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर याद किया गया
साथ ही जनपद राही विकास खण्ड के शिव कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट निकट- कर्मयोगी डिग्री कॉलेज रायबरेली राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अली हैदर व सत्येंद्र यादव द्वारा भारतीय डाक विभाग के परस्पर सहयोग के साथ भव्य रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में शिव कोचिंग संस्थान के प्रबंधक ब्रजेश कुमार, प्रधान डाक घर से कार्यालय सहायक धीरेन्द्र पाल मिश्रा, सहायक डाकपाल फूल बाबू, डाक पेशकार सीपी सिंह द्वारा उपस्थित युवा साथियों के मध्य पटेल जी के जीवन वृतांत पर चर्चा की गयी। संगोष्ठी में आए अतिथियों द्वारा बताया गया
कि पटेल जी का आजादी के बाद भारत के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था जो राष्ट्र निर्माण एवं एकता सूत्र को संयोजित करने में मुख्य पोशक रहा है
इसलिए उन्हें राष्ट्र की के लिए एकता का प्रणेता माना जाता है। सरदार पटेल जी को याद करते हुये उपस्थित युवा साथियों के मध्य राष्ट्रीय एकता दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें विजेता सहयोगी कोमल, देवांशु, रोली व अंशिका को मेडल देकर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया
कि आज सादर पटेल जी को याद करते हुये युवा स्वयं सेवकों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों ऊंचाहार में बहादुर गंज, डलमऊ में पूरे नजरी युवा फौजी खेल मैदान, छतोह में बेवल खेल मैदान, सलोन में स्वामी विवेकानन्द इंटर काले सूची व अन्य क्षेत्रों में संगोष्ठी, शपथ, ज्ञान प्रतोयोगिता व दौड़ जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया गाय।
कार्यक्रम में सरदार पटेल की जीवनी, उनके महान व्यक्तित्व, सशक्त विचारों के साथ राष्ट्र कि एकता एवं अखंडता को बरकरार रखने हेतु उपस्थित युवा स्वयं सेवियों एवं डाक विभाग के कर्मचारियों राजेश कुमार सिंह, नितिन त्रिवेदी, धीरेन्द्र कुमार चौधरी, ज्ञानेन्द्र कुमार पवन त्रिपाठी, मो.कैफ़ी, महेन्द्र प्रताप सिंह आलोक कुमार वर्मा, अजीत सिंह, दीप कुमार, राकेश मिश्रा के साथ ग्रामीण जन के मध्य कार्यक्रम के निपुण संचालनकर्ता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अली हैदर नक़वी द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ लिया गाय।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक शैलेन्द्र कुमार, आलोक कुमार योगेश कुमार, अनीसा बानो, डाक विभाग व कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं का मुख्य योगदान रहा।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट