तेज रफ्तार पिक अप ने ली नव युवक की जान, पिता की तहरीर पर मुकदमा हुआ,दर्ज
परशदेपुर रायबरेली
परशदेपुर चौकी क्षेत्र के मटियारा चौराहा पर डीसीएम की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की हुई थी दर्दनाक मौत जिसमें डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया था।

परशदेपुर चौकी इंचार्ज आशीष तिवारी ने डीसीएम को कब्जे में लेकर कारवाही शुरू कर दी थी मृतक के पिता अशोक कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय शीतला बॉक्स सिंह ने डीह थाने में तहरीर देकर थाना प्रभारी पंकज सोनकर से उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई डीह थाना प्रभारी पंकज सोनकर ने बताया धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत वाहन टाटा 407 नंबर यूपी 92 टी 0414 व चालक के विरुद्ध भा.दं.सं.1860,279,304-A,427 में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है दोषी के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
क्राइम रिपोर्टर बृजेश तिवारी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





