डीह, पुलिस लूट की घटना का वांछित अभियुक्त को पकड़ने में हुई कामयाब
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 21 अगस्त 2022 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मुखबिरखास की सूचना पर थाना डीह में पंजीकृत मुअसं-228/2022 धारा-392 भादवि से सम्बंधित अभियुक्त नफीश उर्फ मुन्ना पुत्र मो. शरीफ निवासी कटारी थाना जामो जनपद अमेठी को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के कब्जे से लूट रुपये तथा घटना में प्रयुक्त सफारी कार वाहन संख्या-MH12KP1100 को बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
नफीश उर्फ मुन्ना पुत्र मो. शरीफ निवासी कटारी थाना जामो जनपद अमेठी ।
बरामदगी का विवरण
01 अदद सफारी कार वाहन संख्या-MH12KP1100 (घटना में प्रयुक्त)
3450/- रुपया नगद (लूट से सम्बन्धित)
02 अदद मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01- पंकज कुमार सोनकर थाना अध्यक्ष डीह
02-उप-निरीक्षक महेश कुमार
03-आरक्षी प्रशान्त तिवारी
04-आरक्षी सचिन सिंह
05-आरक्षी छोटे सिंह
क्राइम रिपोर्टर बृजेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





