थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी के नेतृत्व में तिरंगा पद यात्रा का आयोजन
नसीराबाद राय बरेली
थाना नसीराबाद में तैनात थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी के नेतृत्व में थाना परिसर नसीराबाद से तिरंगा पद यात्रा का प्रारम्भ हुई
हो जायस सलोन मार्ग से होकर मऊ तिराहे,कस्बा से भृमण करती हुई थाना नसीराबाद में समाप्त हुई।इस तिरंगा पद यात्रा का जनता में काफी उत्साह देखा गया।थानाध्यक्ष से सभी से अपील किया
कि आजादी के महोत्सव में आप सभी अपने घरों पर तिरंगा लगाये।तिरंगा पद यात्रा में थाने का समस्त स्टाफ सम्मिलित रहा।
संवाददाता बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव