क्षेत्र पंचायत पंचायत उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की हुई जीत
विकासखंड सलोन के ग्राम सभा मटका में क्षेत्र पंचायत के रिक्त स्थान पर हुवे उपचुनाव में 854 वोट पड़े जिसमें भाजपा प्रत्याशी परमेश पटेल को 450 बोट मिले और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम कुमार मौर्या को 57 वोटों से पराजित किया राम कुमार मौर्या को 393 बोट मिले और 11 बोट अन बैलट निकले परमेश पटेल की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है तो वही रामकुमार मौर्य मैं शोक की लहर देखने को मिल रही है।
बृजेश तिवारी की रिपोर्ट