अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा अंजली विश्वकर्मा को लखनऊ विभाग की विभाग छात्रा विस्तारिका किया गया मनोनीत।
रायबरेली
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य को लेकर कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में रायबरेली जिले की जिला संयोजक व ऊर्जावान कार्यकर्ता अंजली विश्वकर्मा को पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में प्रांत अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष डॉ सर्वेश सिंह द्वारा लखनऊ विभाग की विभाग छात्रा विस्तारिका मनोनीत किया गया |
वहीं आपको बता दें कि अंजली विश्वकर्मा मूलतः लालगंज रायबरेली की निवासी है, इनकी शिक्षा स्नातक तक पूर्ण हो चुकी है| अंजलि इसके पहले रायबरेली विभाग की विभाग से छात्रा प्रमुख, रायबरेली जिले की जिला संयोजक रहते हुए आधी दायित्व का निर्वहन कर चुकी है।
वहीं इस दौरान विभिन्न सामाजिक शैक्षिक आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए जनपद में संगठन के कई बड़े कार्यक्रम आयोजित कराने में उनकी अहम भूमिका रही है साथ ही अंजली ने लालगंज में गरीब बच्चो के लिए निशुल्क परिषद की पाठशाला के माध्यम से शिक्षित कर रही है|
नवीन जिम्मेदारी मिलने के उपरांत क्षेत्र व जिले में हर्ष का माहौल है|
विधार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, राष्टीय मंत्री साक्षी सिंह, प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत उपाध्यक्ष सुभाष महर्षि, प्रांत मंत्री आकाश पटेल, क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख छात्रा कार्य प्रमुख ईशदीप कौर, विभाग संगठन मंत्री आशुतोष सिंह, सत्यम मिश्रा, जिला प्रचारक ब्रजेश, वेद प्रकाश विश्वकर्मा, कुणाल, निलेश, हर्षित सिंह, सुभाष साहू आदि लोगो ने बधाई दी|
पवन श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ