बालिका इंटर कालेज में एन सी सी स्थापना दिवस मनाया गया
रायबरेली
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायबरेली में आज दिनांक 30 नवंबर 2025 को 78वां एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। कैडेट्स द्वारा विद्यालय परिसर की साफ–सफाई, वृक्षारोपण तथा पौधों की सिंचाई जैसे कार्य किए गए।
इन गतिविधियों के माध्यम से कैडेट्स ने एनसीसी के मूल आदर्शों—अनुशासन, देश-प्रेम, नेतृत्व कौशल, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा—का वास्तविक रूप से पालन एवं अभिव्यक्ति की।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. स्मिता मिश्रा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य-बोध, संयम, अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों को विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी कैडेट्स को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर सी.टी.ओ. श्रीमती अनुकृति गुप्ता एवं प्रवक्ता श्रीमती दीपमाला दीक्षित ने कैडेट्स को एनसीसी स्थापना दिवस से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में सभी एनसीसी कैडेट्स को जलपान वितरित किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





