गंगा कीअविरल धारा को नमन करके कार्तिक पूर्णिमा मेले का समापन हुआ
ऊंचाहार , रायबरेली ।
क्षेत्र के गोकना गंगा तट पर तीन दिवसीय मेले का मां गंगा की अविरल धारा को नमन करते हुए औपचारिक रूप से समापन किया गया ।
माँ गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल थे । उन्होंने लोक कल्याण की कामना करते हुए मां भागीरथी की आरती की ।
गुरुवार की देर शाम आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता ने कहा कि गंगा को शुद्धि और क्षमा की देवी माना जाता है।
इसके जल को पवित्र और अमृततुल्य माना जाता है, और इसे सभी संस्कारों में आवश्यक माना जाता है। माना जाता है कि गंगा में स्नान करने से पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इसलिए मां गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि गंगा का उल्लेख वेद, उपनिषद, महाकाव्य, और लोकगीतों सहित विभिन्न भारतीय साहित्य में मिलता है। गंगा नदी विभिन्न संस्कृतियों और जातियों के लोगों को एक साथ लाने वाली एक राष्ट्रीय प्रतीक है। इसके तटों पर लगने वाले मेले सांस्कृतिक एकता को दर्शाते हैं। भाजपा नेता ने मां गंगा का विधिवत पूजन किया और आरती करके मेले के औपचारिक समापन की घोषणा की ।
इस दौरान गंगा तट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने पूजा संपन्न कराई ।
इस अवसर पर राजेंद्र सिंह,पत्रकार मनमाना गुरु,रामू चौरसिया ,संतोष गुप्ता ,अर्पित द्विवेदी ,अमित निषाद ,राहुल सोनी ,संजय पाठक ,गजानन द्विवेदी ,गुड्डन यादव, संजय पासी आशीष सिंह आदि लोग मौजूद थे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





