बार एसोसिएशन सलोन केपदाधिकारियों का शपथ ग्रहणसमारोह आयोजित
सलोन-रायबरेली
विगत दिनों बार एसोसिएशन का चुनाव
सम्पन्न हुआ था जिसमें श्री नाथ भारती एडवोकेट उन्नीस मतों से निर्वाचित हुए थे।आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को सभागार तहसील सलोन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कियागया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रशान्तसिंह “अटल” एडवोकेट वर्तमान सदस्य एवम् पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश रहे। प्रशान्त सिंह ने बार एसोसिएशन सलोंन के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीनाथ भारती एडवोकेट को शपथ दिलायी ,इसके बाद बार के सभी पदाधिकारियों क्रमशः दिनेश मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नन्दलाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,संजय सिंह महामंत्री, रणन्जय मौर्य, सुरेश यादव संयुक्त मंत्री, शिवबहादूर कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य क्रमशः सहदेव, राधारमण, मोअरशद, शिरीष चंद्र, कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य क्रमशःआशीष, अरविन्द्र, फुरकान ब्रजेशकुमार, सुनील, रिषीकुमार को सामूहिक शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में तहसीलके समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।
पवन कुमार मौर्य की विशेष रिपोर्ट