सर्वोदय नगर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अखिल-11 ने मारी बाजी
मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने आयोजनकर्ता विपिन सिंह एवं यूट्यूबर अभय सिंह को किया सम्मानित
रायबरेली
सर्वोदय नगर, रायबरेली में आयोजित जूनियर अंडर-21 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल भावना, शानदार बल्लेबाज़ी, घातक गेंदबाज़ी और बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।
फाइनल मुकाबला आर के सपोर्टिंग क्लब और अखिलl-11 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अखिल-11 ने 103 रन बनाए। जवाब में आर के सपोर्टिंग क्लब की टीम मात्र 56 रन पर सिमट गई। इस तरह अखिल-11 ने 56 रनों से शानदार जीत दर्ज करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
सतीश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से सम्मानित किया गया, जबकि ‘मैन ऑफ द मैच’ को पुरस्कार स्वरूप एक साइकिल प्रदान की गई।
विजेता टीम को ₹11,000 तथा उपविजेता टीम को ₹5,100 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजनकर्ता विपिन सिंह द्वारा समस्त प्रतिभागी टीमों की एंट्री फीस वापस कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार वितरित किए। साथ ही आयोजन के उत्कृष्ट संचालन हेतु विपिन सिंह को और मैचों के सफल यूट्यूब प्रसारण हेतु ‘रायबरेली क्रिकेट लाइव’ चैनल के यूट्यूबर अभय सिंह को मंच से स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





