गंगा की निर्मलता में नमामि गंगे परियोजना के अग्रणी दूतों की भूमिका अहम
रायबरेली
श्रावण के पवित्र मास में गंगा को निर्मल अविरल धवल व आचमन योग्य बनाए रखने के लिए नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद के डलमऊ मे रानी शिवाला घाट पर जिला युवा अधिकारी आदरणीय गोपेश पाण्डेय के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों, नमामि गंगे परियोजना में चयनित स्पीयर-हेड सदस्यों, गंगादूतों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम कि अगुवाई कर रहे स्वयं सेवक रोशनी अग्रहरि व अमित कुमार मौर्य द्वारा घाट पर स्थित दुकानदारों व श्रद्धालुओं को प्लास्टिक मुक्त अभियान के प्रति सचेत करते हुए समाज पर हो रहे

दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। स्पियर-हेड सदस्य
प्रीतम, सुभाष व अम्बुज द्वारा घाट पर पौधरोपण कराया गया एवं उसे सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए मानसूनी सत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु अपने साथियों व ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही गयी जिससे कि घाट की सुन्दरता बढ़े और हमारा क्षेत्र हरा-भरा बन सके।
स्पियर हेड सदस्य अमर शास्त्री द्वारा माँ गंगा के बढ़ते जल स्तर के प्रति उपस्थित स्नानार्थियों को सचेत किया गया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे परियोजना संजय कुमार द्वारा सभी युवा प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए माँ गंगा के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा प्रस्तुत रहे युवाओं की सराहना की गई।
ऐसे कुशल एवं नेतृत्वकारी आयोजन में गंगादूत शरद, अंबुज, विकास मिश्रा, सुमित एवं युवा मंडल सदस्यों की महती भूमिका रही।
बयूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





