डी ए पी खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने शासन , प्रशासन व सरकार के खिलाफ रैली निकाल कर प्रदर्शन किया
सरकार की किसानों की आय दुगुना करने की योजना हवा हवाई
सरकार के प्रति किसानों में रोष व्याप्त है
रायबरेली
छतोह विकास खण्ड की साधन सहकारी समिति लि बारा नम्बर एक के किसानों ने ग्राम पंचायत बारा में रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
बुद्धू, जिया लाल, रामसजीवन,जगेसर, कलावती,कुसमा,राम सुमेर, मेवालाल, सावित्री, राजकुमार, सुरेन्द्र व राहुल आदि गरीब परिवार के किसानों का कहना है कि गेहूं की बुवाई का समय आ गया है।अब सरकारी संस्थाओं से डी ए पी खाद गायब हो गई है। सोसायटी में खाद व बीज सब गायब है।
साधन सहकारी समिति लि बारा नम्बर एक से ज्यादा तर किसान सदस्य भी हैं, फिर भी खाद नहीं मिल रही है।
अब बगैर डी ए पी खाद के गेहूं आदि की फसल नहीं तैयार हो पा रही है। गरीब किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है।कब खाद आती है और कब बिक जाती है पता नहीं चलता है।
उक्त किसानों का कहना है कि अगर समय रहते खाद न मिली तो समय से बुवाई नहीं हो पायेगी तो उन छोटे किसानों के बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेंगे।
इनके अलावा भी शम्भू शरण सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह गिरजेश, रमाकांत, गिरजा शंकर,बच्चन लाल श्रीवास्तव सन्तोष कुमार,हरीलाल, भवानी भीख व रामसरन आदि सैकड़ों किसानों ने शीघ्र जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री से डी ए पी खाद दिलवाये जाने की मांग की है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





