खण्ड शिक्षा अधिकारी के लगातार औचक निरीक्षण से शिक्षक राइट टाइम हुए
नसीराबाद,रायबरेली
नया सत्र एक अप्रैल से प्रारम्भ होने के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण का ही परिणाम है कि सत्र के पाँचवे दिन औचक निरीक्षण में भी एक भी शिक्षक अनुपस्थित नही मिला।
आज दिनांक 5 अप्रैल 2024 को खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रातः 8.27 पर जनपद अमेठी के बार्डर पर स्थित कम्पोजिट स्कूल कुढ़ा का निरीक्षण किया।जहां पर पूरा स्टाफ मौजूद मिला ।
10 बजे प्राथमिक विद्यालय अब्दुमऊ का निरीक्षण किया यहां पर भी पूरा स्टाफ मुस्तैद मिला और पूरी तन्मयता के साथ शिक्षण कार्य कर रहे थे।
11 बजे प्राथमिक विद्यालय पूरे रमजान का निरीक्षण किया यहां भी पूरा स्टाफ मौजूद मिला।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक के अनुपस्थित मिलने पर कार्यवाही निश्चित रूप से की जायेगी।
उमा शंकर चौरसिया तहसील संवाददाता की रिपोर्ट